Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:16 Hrs(IST)
image
खेल


टी-20 विश्व कप के लिये पाक टीम घोषित, शान मसूद को मिली जगह

टी-20 विश्व कप के लिये पाक टीम घोषित, शान मसूद को मिली जगह

लाहौर, 15 सितंबर (वार्ता) आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिये पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। घुटने की चोट से उबर रहे फखर जमान के स्थान पर बायें हाथ के बल्लेबाज शान मसूद को टीम में शामिल किया गया है जबकि जमान रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर उपलब्ध रहेंगे।

मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में टीम का एलान किया। घुटने की चोट से उबरने के बाद स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को 15 सदस्यीय दल में जगह मिली है। अफरीदी एशिया कप में नहीं खेल पाये थे। उनके अगले महीने के शुरू में पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। मांसपेशियों की समस्या से उबर चुुके तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम की भी टीम में वापसी हुयी है, हालांकि एशिया कप में उपलब्ध हसन अली और शहनवाज दहानी को वर्ल्ड कप टीम में स्थान नहीं मिला है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार टी-20 प्रारूप में शिरकत कर रहे बायें हाथ के बल्लेबाज मसूद ने पीएसएल 2022 में मुल्तान सुल्तान की ओर से खेलते हुये 12 पारियों में 138.15 के स्ट्राइक रेट सेे 478 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था जबकि हाल ही में राष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में मसूद ने आठ पारियों में 129.93 के स्ट्राइक रेट से 204 रन ठोके थे। यहां दिलचस्प है कि ये रन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुये उनके बल्ले से निकले थे जो मौजूदा पाकिस्तान टीम की कमजोर कड़ी बना हुआ है।

आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम अपनी सरजमीं पर 20 सितंबर से इंग्लैंड के साथ सात टी-20 मुकाबलों की श्रृखंला खेलेगी जिसके बाद टीम सात अक्टूबर से न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसमें न्यूजीलैंड के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश होगी। 2009 की विश्वकप विजेता पाकिस्तान को आगामी विश्वकप के लिये ग्रुप बी में जगह मिली है जहां उसका मुकाबला 24 अक्टूबर को चिरप्रतिद्धंदी भारत से होगा।

पाकिस्तान की टी-20 विश्वकप टीम इस प्रकार है:-बाबर आजम (कप्तान), शादाब खन (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हरीस राउफ,इफ्तिखार अहमद,,खुशदिल शाह,मोहम्मद हसनैन,मोहम्मद नवाज,मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह,शाहीन अफरीदी,शान मसूद,उस्मान कादिर।

रिजर्व :-फखर जमान,मोहम्मद हरीस और शहनवाज दहानी

प्रदीप.श्रवण

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image