Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:20 Hrs(IST)
image
खेल


अब्बास के पंजे से पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा

अब्बास के पंजे से पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा

अबुधाबी, 17 अक्टूबर (वार्ता) तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद अब्बास (33 रन पर 5 विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 145 रन पर ढेर कर मेहमान टीम पर अपना शिकंजा कस दिया है।

पाकिस्तान को इस तरह पहली पारी में 137 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 281 रन की हो गयी है।

पाकिस्तान की दूसरी पारी में ओपनर फखर जमान ने 83 गेंदों में सात चौकों की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली। जमान ने पहली पारी में 94 रन बनाये थे। मोहम्मद हफीज छह रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय अजहर अली 119 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 54 और हारिस सोहैल 50 गेंदों में 17 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इससे पहले अब्बास ने पांच विकेट निकाल कर ऑस्ट्रेलिया को गहरे संकट में डाल दिया। अब्बास ने कल अंतिम सत्र में आस्ट्रेलिया के दो विकेट निकाले थे और आज तीन विकेट निकालकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। अब्बास ने इससे पहले 46 रन पर पांच विकेट लिये थे।

आस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 20 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 50.4 ओवर में 145 रन पर सिमट गयी। नाबाद बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने 13 रन से आगे खेलते हुये सर्वाधिक 39 रन बनाये। नौवें नंबर के बल्लेबाज़ मिशेल स्टार्क ने 45 गेंदों में 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

आस्ट्रेलिया के एक समय सात विकेट मात्र 91 रन पर गिर गये थे। लेकिन मार्नस लाबुचांगे ने 25 और स्टार्क ने 34 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को 145 तक पहुंचाया। अब्बास के पांच विकेट के अलावा बिलाल आसिफ ने 23 रन पर तीन विकेट लिये।

 

More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image