खेलPosted at: Jul 18 2018 8:15PM
Shareजिम्बाब्वे को 67 पर ढेर कर पाकिस्तान ने जीती सीरीज
बुलावायो, 18 जुलाई (वार्ता) तेज गेंदबाज फहीम अशरफ (22 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को बुधवार को 40.1 ओवर शेष रहते नौ विकेट से रौंद कर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 25.1 ओवर में 67 रन पर ढेर कर दिया। जिम्बाब्वे के लिए चामू चिभाभा ने 16, कप्तान हेमिलटन मस्काद्जा ने 10 और वेलिंग्टन मस्काद्जा ने नाबाद 10 रन बनाये। अशरफ ने 8.1 ओवर में 22 रन पर पांच विकेट और जुनैद खान ने सात रन पर दो विकेट लिए।
पाकिस्तान ने 9.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर मैच लंच से पहले ही समाप्त कर दिया। फख्र जमान ने नाबाद 43 और बाबर आजम ने नाबाद 19 रन बनाये। अशरफ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।