शारजाह 03 अक्टूबर (वार्ता) पाकिस्तान ने गुरुवार को महिला टी-20 विश्वकप के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच थोड़ी धीमी लग रही है, इसलिए वे एक अच्छा स्कोर बनाकर उसका बचाव करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान के रुप में यह उनका पहला मैच है इसलिए थोड़ी नर्वस हैं, लेकिन फिर भी सभी ने सहयोग से वह उत्साहित है।
वहीं श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने कहा कि हाल ही में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद वे किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो निश्चित रूप से पहले गेंदबाजी करते, क्योंकि उन्हें अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
पाकिस्तान महिला टीम:- मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल और ओमिमा सोहेल।
श्रीलंका टीम:-विशमी गुणरत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान),हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, सचिनी निसानसाला और उदेशिका प्रबोधनी।
राम
वार्ता