Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:23 Hrs(IST)
image
भारत


पालिका परिषद ने चलाया सार्वजनिक स्थानों पर अवैध होर्डिंग्स हटाने का अभियान

पालिका परिषद ने चलाया सार्वजनिक स्थानों पर अवैध होर्डिंग्स हटाने का अभियान

नयी दिल्ली, 09 जनवरी (वार्ता) स्वच्छ सर्वेक्षण- 2021 के मद्देनजर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के प्रवर्तन विभाग ने शनिवार को नयी दिल्ली के सार्वजनिक स्थानों और व्यस्त बाजार क्षेत्रों में लगे पोस्टर, बैनर और अवैध होर्डिंग या विज्ञापनों, अवैध कब्जों को हटाने के लिए गहन अभियान शुरू किया।

पालिका परिषद के इस अभियान के तहत निदेशक (प्रवर्तन - उत्तरी) आर.एन. सिंह ने अपनी टीम के साथ गोल मार्किट , कनॉट प्लेस , शिवाजी स्टेडियम, जनपथ , बंगाली मार्किट , शंकर मार्किट , कस्तूरबा गांधी मार्ग और बाराखम्भा रोड इलाकों का दौरा किया और सार्वजनिक संपति को खराब और गन्दा करने वाली प्रचार सामग्री को वहां से तुरन्त हटवा दिया ।

पालिका परिषद की टीम ने अधिकारियों के नेतृत्व में कई मार्केट एसोसिएशन के बीच बैठकों के माध्यम से जागरूकता अभियान भी आयोजित किये, जिनमें उनसे दिल्ली बाहरी विज्ञापन नीति 2017 और सार्वजनिक संपत्ति विद्रूपता रोकथाम कानून 2007 के उल्लंघन करते अनधिकृत विज्ञापनों, स्व-संकेतों, नामपट्टों, फ्लेक्स और होर्डिंग्स को तुरंत हटाने के लिए भी आग्रह किया गया।

आउटडोर विज्ञापन नीति के अनुसार पालिका परिषद- अध्यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना किसी भी तरीके से किसी भी विज्ञापन को सार्वजनिक स्थान में प्रदर्शित करने पर रोक है। नियम के अनुसार दुकान की लंबाई से अधिक या 2.5 वर्ग मीटर से अधिक स्व- संकेत या नामपट्ट नहीं लगाए जा सकते है ।साइनेज के मामले में 2.5 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्र से ज्यादा के नामपट्ट इत्यादि की सामग्री प्रदर्शित करने के लिए अध्यक्ष-पालिका परिषद से पूर्व अनुमति आवश्यक है।



पालिका परिषद क्षेत्र के दक्षिणी इलाके के सरोजिनी नगर मार्केट का संयुक्त निरीक्षण निदेशक (प्रवर्तन-दक्षिण) वीके गौतम और एमओएच-डॉ रमेश की एक टीम द्वारा किया गया, इस दौरे में सरोजनी नगर मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मुख्य रूप से शामिल थे।



निरीक्षण के दौरान तहबाजारी धारकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने निर्धारित किये गए स्थान पर ही सीमित रहें और विशिष्ट क्षेत्र से आगे न जाएं। ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए प्रवर्तन निरीक्षकों को भी निर्देशित किया गया है।



स्वच्छता और साफ- सफाई की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सभी तहबाजारी धारकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने साथ डस्टबिन रखें अन्यथा परिषद उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने को विवश होगी।



आज ही अवैध फेरीवालों और अतिक्रमण के खिलाफ एक और अभियान मे प्रवर्तन विभाग ने नयी दिल्ली इलाके में जनपथ मार्केट, कनॉट प्लेस कॉरिडोर और शंकर मार्केट से अवैध फेरीवालों और अतिक्रमणों को भी हटाया।

इस अभियान के दौरान, कुछ अनधिकृत फेरीवालों द्वारा कनॉट प्लेस पार्किंग और अन्य निकट क्षेत्र में उपद्रव की स्थिति पैदा करने की कोशिश की गई हालांकि स्थानीय पुलिस की मदद से स्थिति को सुलझा लिया गया और इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

आजाद, यामिनी

वार्ता

More News
फोर्टिस ने एआई संचालित संपूर्ण मेंटल हेल्थ सॉल्यूशन जारी किया

फोर्टिस ने एआई संचालित संपूर्ण मेंटल हेल्थ सॉल्यूशन जारी किया

24 Apr 2024 | 3:50 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अस्पताल श्रृंखला फोर्टिस हेल्थकेयर ने यूनाइटेड वी केयर के सहयोग से आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस (एआई) संचालित संपूर्ण मेंटल हेल्थ साॅल्यूशन अदायु माइंडफुलनेस के बुधवार को जारी करने की घोषणा की।

see more..
बेहतर कल के लिए सुदृढ बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी: मोदी

बेहतर कल के लिए सुदृढ बुनियादी ढांचे में निवेश जरूरी: मोदी

24 Apr 2024 | 3:46 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बेहतर कल के लिए आज सुदृढ़ बुनियादी ढांचे में निवेश किये जाने की जरूरत है।

see more..
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने खटखटाया उच्चतम न्यायालय का दरवाजा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सोरेन ने खटखटाया उच्चतम न्यायालय का दरवाजा

24 Apr 2024 | 3:42 PM

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) झारखंड में कथित भूमि घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तारी के बाद करीब तीन माह से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर उच्च न्यायालय के आदेश पारित करने में देरी का हवाला देते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

see more..
image