Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:35 Hrs(IST)
image
दुनिया


पाेम्पियो ने पोलैंड में अमेरिकी सैनिकों के बारे में चर्चा की

पाेम्पियो ने पोलैंड में अमेरिकी सैनिकों के बारे में चर्चा की

वाॅरसॉ 13 फरवरी(वार्ता) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो मंगलवार को पोलैंड के विदेश मामलों के मंत्री जासेक कजापुटोविज से मिले और यहां अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी के बारे में चर्चा की। श्री पोम्पियो वर्तमान में यूरोप दौरे पर हैं।

श्री कजापुटोविज ने कहा, 'हमने पोलैंड में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी काे और बढ़ाने और समेकित करने की योजना के बारे में चर्चा की है। मुझे उम्मीद है कि हमारे सहयोगी अमेरिका के साथ इस मामले को लेकर राजनीतिक बातचीत जारी रहेगी।'

श्री पोम्पेओ और श्री कजापुटोविज का पूर्वोत्तर पोलैंड में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) बेस का दौरा करने का कार्यक्रम है जहां वर्तमान में अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।

उन्हें बुधवार और गुरुवार के लिए निर्धारित पश्चिम एशिया सम्मेलन की मेजबानी भी करनी है।

image