Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में पान उत्पादकों को बरेजा निर्माण के लिए 50 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

उप्र में पान उत्पादकों को बरेजा निर्माण के लिए 50 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

लखनऊ, 05 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं राज्य सेक्टर के तहत 21 जिलों में पान उत्पादकों को बरेजा निर्माण पर 50 प्रतिशत अनुदान देने की व्यवस्था की है।

यह जानकारी उद्यान निदेशक एस.वी. शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य सेक्टर के तहत उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, प्रतापगढ़, बलिया, आजमगढ़, कानपुर नगर, बांदा, मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिलों में किसानों को बरेजा निर्माण क्षेत्रफल 1500 वर्ग मीटर पर अनुदान मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बरेजा निर्माण क्षेत्रफल 1000 वर्ग मी0 उन्नाव पर रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, महोबा, ललितपुर, बांदा, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, कानपुर नगर, अमेठी, प्रयागराज, सीतापुर, वाराणसी, मिर्जापुर व सोनभद्र जिलों के पान किसानों को अनुदान प्रदान किया जायेगा।

गौरतलब है कि पान बरेजा निर्माण इकाई लागत 1500 वर्ग मी0 एवं 1000 वर्ग मी0 के लिए क्रमशः धनराशि रुपया 151360 एवं रुपया 100906 निर्धारित है। इसके सापेक्ष 50 प्रतिशत अनुदान क्रमशः रुपया 75680 एवं रुपया 50453 का प्राविधान किया गया है।

श्री शर्मा ने संबंधित जिलों के पान उत्पादकों/किसानों को सूचित किया है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए कृषि विभाग की पोर्टल वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह अनुदान प्रथम आवक-प्रथम पावक नीति के तहत प्रदान की जायेगी। लाभार्थियों को पंजीयन करने में यदि कोई परेशानी होती है, तो वे संबंधित जिले के जिला उद्यान अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

त्यागी

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image