Friday, Apr 26 2024 | Time 04:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में चार चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

यूपी में चार चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

लखनऊ, 26 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। करीब एक महीने तक चलने वाली चुनाव प्रक्रिया में चार चरणों में मतदान सम्पन्न कराया जायेगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतो के लिये चार चरणों में मतदान किया जायेगा। पहले चरण के लिये नामांकन प्रक्रिया तीन और चार अप्रैल को होगी जबकि 15 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा जबकि तीसरे चरण में 26 अप्रैल तथा चौथे व अंतिम चरण के लिये 29 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चार चरणों के लिये मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक संपन्न होगा।

मतगणना दो मई को होगी और संभवत: उसी दिन सारे परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। दूसरे चरण के लिये सात और आठ अप्रैल,तीसरे चरण के लिये 13 और 15 अप्रैल एवं अंतिम चरण के लिये 17 और 18 अप्रैल को पर्चे दाखिल किये जायेंगे।

पहले चरण में 18 जिलों सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में मतदान होगा। दूसरे चरण में 19 अप्रैल को मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी तथा आजमगढ़ के ग्रामीण इलाकों में वोट डाले जायेंगे।

26 अप्रैल को तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, चंदौली, सिद्धार्थनगर, देवरिया, मिर्जापुर तथा बलिया में मतदान होगा वहीं 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान में 17 जिले के मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें हापुड़, बुलंदशहर, संभल, शाहजहांपुर, मथुरा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र तथा मऊ जिले शामिल हैं।

उन्होने बताया कि सीतापुर की 03 ग्राम पंचायतों,बहराइच की एक और गोण्डा की नौ ग्राम पंचायतों में कार्यकाल पूर्ण न होने कारण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न नही होगी।

गौरतलब है कि सूबे में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 58 हजार 189 है। इन ग्राम पंचायतों के वार्डो की संख्या सात लाख 32 हजार 563 है जबकि क्षेत्र पंचायतों की संख्या 826 और क्षेत्र पंचायतों के वार्डो की संख्या 75,855 है। राज्य में 75 जिला पंचायतों में 3051 पदों की संख्या है।

पंचायत चुनाव के लिसे 89 हजार 762 मतदान केन्द्र और दो लाख तीन हजार 50 मतदान स्थल बनाये जायेंगे जिसमें 12 करोड़ 39 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष मतदाता करीब 53 फीसदी है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 47 प्रतिशत है।

प्रदीप

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image