Friday, Mar 29 2024 | Time 13:03 Hrs(IST)
image
खेल


पांडेय, गोपाल, शरत के अर्धशतकों से कर्नाटक संभला

पांडेय, गोपाल, शरत के अर्धशतकों से कर्नाटक संभला

बेंगलुरु, 24 जनवरी (वार्ता) कप्तान मनीष पांडेय (62), श्रेयस गोपाल (87) और विकेटकीपर श्रीनिवास शरत (नाबाद 74) के अर्धशतकों से कर्नाटक ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पहले दिन गुरूवार को नौ विकेट पर 264 रन बना लिए।

कर्नाटक को इन तीन बल्लेबाजों ने चार विकेट पर 30 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और दिन की समाप्ति तक टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने पहले घातक स्पैल में तीन विकेट निकालकर कर्नाटक को झकझोर दिया।

कप्तान पांडेय और गोपाल ने पांचवें विकेट के लिए 106 रन जोड़े। गोपाल और शरत ने फिर छठे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। उनादकट ने पांडेय और कमलेश मकवाना ने गोपाल को आउट किया। कर्नाटक ने पांच विकेट पर 232 रन की सुखद स्थिति से 26 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए।

पांडेय ने 67 गेंदों पर 62 रन की पारी में चार चौके और तीन छक्के, गोपाल ने 182 गेंदों पर 87 रन में नौ चौके और एक छक्का तथा शरत ने 177 गेंदों पर नाबाद 74 रन में 11 चौके लगाए। सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने 50 रन पर चार विकेट और मकवाना ने 73 रन पर तीन विकेट लिए।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image