Wednesday, Apr 24 2024 | Time 12:17 Hrs(IST)
image
खेल


पांड्या ने भी ठोका अर्धशतक, भारत के 395

पांड्या ने भी ठोका अर्धशतक, भारत के 395

चेम्सफोर्ड, 26 जुलाई (वार्ता) ओपनर मुरली विजय (53), कप्तान विराट कोहली (68), लोकेश राहुल (58) और दिनेश कार्तिक (82) के बाद अॉलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी काउंटी टीम एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन गुरूवार को शानदार अर्धशतक बनाया जिसकी बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 100.2 ओवर में 395 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।

भारत ने छह विकेट पर 322 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी लंच से पहले 395 रन पर समाप्त हुई। एसेक्स ने लंच तक एक विकेट खोकर 18 रन बना लिये हैं। एसेक्स का एक विकेट तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने लिया। यादव ने निकी ब्राउन(11) को पगबाधा आउट किया।

दूसरे दिन भारत ने जब अपनी पारी आगे बढ़ाई तो कार्तिक 82 और पांड्या 33 रन पर नाबाद थे। कार्तिक अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा किये बिना पॉल वाल्टर का शिकार बन गये। करूण नायर को नौवें नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया लेकिन वह चार रन ही बना सके।

पांड्या अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद वॉल्टर का चौथा शिकार बने। पांड्या ने 82 गेंदों में सात चौकों की मदद से 51 रन बनाये। भारत का नौवां विकेट 354 के स्कोर पर गिरा। रवींद्र जडेजा 10वें और विकेटकीपर रिषभ पंत 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे।

जडेजा ने 35 गेंदों पर 15 रन बनाये जबकि पंत ने बल्लेबाजी के लिये मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुये मात्र 26 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 34 रन ठोके। जडेजा आखिरी बल्लेबाज़ के रूप में 395 के स्कोर पर आउट हुये। एसेक्स की ओर से वाल्टर ने 113 रन पर चार विकेट और मैट कोल्स ने 31 रन पर दो विकेट लिये।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image