Wednesday, Sep 27 2023 | Time 21:58 Hrs(IST)
image
राज्य


जम्मू में पेट्रोल पंप के पास विस्फोट होने से अफरातफरी मची

जम्मू में पेट्रोल पंप के पास विस्फोट होने से अफरातफरी मची

जम्मू, 02 मई (वार्ता) जम्मू के नरवाल इलाके में मंगलवार को पेट्रोल पम्प पर रहस्यमय विस्फोट होने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल देखा गया।

पुलिस के मुताबिक विस्फोट होने के कारण नरवाल शहर के पेट्रोल पम्प कार्यालय के भी शीशे टूट गए। किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।

विस्फोट की सूचना मिलने के बाद हालांकि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी और जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने अनुमान जताया है कि शार्ट सर्किट के कारण विस्फोट हुआ होगा, लेकिन हम आगे की जांच कर रहे हैं और तथ्य का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

समीक्षा, उप्रेती

वार्ता

image