Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पांसे ने बैतूल में दिए फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र

पांसे ने बैतूल में दिए फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र

बैतूल, 14 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने यहां जिले के चिखलीकलां में किसानों को 'जय किसान फसल ऋण माफी' योजना में प्रमाण-पत्र और किसान सम्मान-पत्र वितरित किए।

श्री पांसे ने कहा कि कोई भी पात्र किसान फसल ऋण माफी से वंचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मुल्ताई के लिये 371 करोड़ की लागत से स्वीकृत पेयजल योजना से घर-घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुल्ताई एवं प्रभातपटृन विकासखण्डों के 10-10 स्कूलों में प्रोजेक्टर लगवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में साँची दुग्ध संघ को भेजे जाने वाले दूध की दरों में बढोत्तरी की है। इस दौरान जन-प्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।

नाग

वार्ता

image