Friday, Mar 29 2024 | Time 11:20 Hrs(IST)
image
खेल


पंत में ‘श्रेष्ठ’ बनने की क्षमता: गांगुली

पंत में ‘श्रेष्ठ’ बनने की क्षमता: गांगुली

कोलकाता, 08 जनवरी (वार्ता) पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने भारत की आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत की प्रशंसा की है और युवा विकेटकीपर रिषभ पंत के भविष्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद व्यक्त की है।

पंत ने अगस्त में इंग्लैंड दौरे में पदार्पण किया था और उसके बाद से नौ मैचों में दो शतक बना चुके हैं। वह आस्ट्रेलिया में चार टेस्टों की सीरीज़ में भी चेतेश्वर पुजारा(521 रन) के बाद 350 रन बनाकर दूसरे सर्वाेच्च स्कोरर रहे। सिडनी में उन्होंने ड्रॉ आखिरी मैच में नाबाद 159 रन बनाये थे।

21 साल के पंत ने बल्ले से ही प्रभावित नहीं किया बल्कि इस सीरीज़ में विकेट के पीछे अपनी विकेटकीपिंग से भी रिकार्ड प्रदर्शन किया और 20 कैच लपककर किसी टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक कैच लेने का रिकार्ड तोड़ दिया। गांगुली ने पंत के प्रदर्शन की तारीफ करते हुये कहा,“मुझे यकीन है कि भविष्य में पंत जबरदस्त खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने मौजूदा सीरीज़ में कमाल किया और भविष्य में भी वह चमकेंगे।”

भारतीय की आस्ट्रेलियाई धरती पर पहली टेस्ट सीरीज़ जीत में पंत का योगदान भी अहम रहा। पूर्व कप्तान ने कहा,“ यह शानदार जीत रही। चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने असाधारण क्रिकेट खेला। उन्होंने मैच में 400 से 600 तक रन बनाये जो अहम रहा। बुमराह और पुजारा ने तो कमाल कर दिया।”

भारत और आस्ट्रेलिया अब तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में खेलेंगे जिसका पहला मैच 12 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।

 

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image