Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह आरोपी गिरफ्तार

पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 29 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर के राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा -2018 में पुलिस ने पेपर लीक कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो महिला अभ्यर्थियों, पीजी होस्टल के केयरटेकर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस आयुक्त (प्रथम) अशोक गुप्ता ने बताया कि जयपुर शहर में परीक्षाओं में एक गिरोह द्वारा विभिन्न कोचिंग एवं पी0जी0 हॉस्टल संचालकों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित परीक्षाओं में योजनाबद्व तरीके से परीक्षा से पूर्व पेपर प्राप्त करके अभ्यर्थियों को बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। इस पर विशेष पुलिस दल का गठन करके मामले की जांच की गयी। दल ने करीब एक दर्जन स्थानों पर निगरानी की।

उन्होंने बताया कि पुख्ता सुबूत मिलने के बाद जयपुर शहर के विद्याधर नगर, हरमाड़ा, झोटवाड़ा, मानसरोवर, मुहाना, बजाज नगर, महेश नगर, बस्सी, विधायकपुरी थाना क्षेत्रों में करीब एक दर्जन स्थानों पर एक साथ दबिश दी गयी। श्री गुप्ता ने बताया कि विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में बियानी कॉलेज के पास नयाखेड़ा में संचालित पी0जी0 हॉस्टल में दो महिला अभ्यर्थियों मौसम चौधरी (24) और ब्रहमा चौधरी पत्नी प्रमोद चौधरी (27) को गिरफ्तार किया गया। उन्हें पेपर मुहैया कराने और वाले गिरोह के सदस्य अमित चौधरी, प्रदीप कुमार जाट ( 22), मनोज कुमार जाट (21) और सुरेन्द्र (19) को भी गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना अमित चौधरी ने शनिवार को पांच नये मोबाईल एवं नयी सिम खरीदकर उनमें नयी ईमेल आईडी बनाई जाकर मोबाईल पर जय श्री कृष्णा नाम से एक वाट्स अप ग्रुप बनाया गया जिसमें पांच सदस्य सम्मिलित थे। परीक्षा शुरू होने से करीब दो घण्टे पहले उक्त ग्रुप में रविवार को होने वाली लाईब्रेरियन परीक्षा 2018 का प्रश्न पत्र वाट्स अप ग्रुप में ग्रुप एडमिन द्वारा शेयर किया गया। दबिश के दौरान परीक्षार्थियों के पास उक्त पेपर मौके पर प्रिन्ट आऊट लिया हुआ पेपर सेट कब्जे से बरामद किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

सुनील

वार्ता

More News
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
image