Friday, Apr 19 2024 | Time 04:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में नीतीश-मुक्त राजनीति का पार्टी का निर्णय सराहनीय - सुशील

बिहार में नीतीश-मुक्त राजनीति का पार्टी का निर्णय सराहनीय - सुशील

पटना 29 जनवरी(वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से अब भविष्य में किसी भी परिस्थिति में कोई समझौता नहीं करने के भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी में अपने बूते बिहार में सरकार बनाने का आत्मविश्वास मजबूत होगा। श्री मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि कहा कि पिछले साल 9 अगस्त को श्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ जाने के बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ता बिहार में नीतीश-मुक्त राजनीति पर एकमत हो चुके हैं, जबकि जदयू के कुछ बड़े नेता श्री नीतीश कुमार की वापसी को लेकर भ्रम फैला रहे थे।

भाजपा सांसद ने कहा कि दरभंगा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति ने श्री नीतीश कुमार को लेकर सारे भ्रम दूर कर दिये । भाजपा और जनादेश को बार-बार धोखा देने वाले श्री नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में अब बोझ बन गये हैं। उनके पास न जनाधार है, न वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता।. उनकी हैसियत अब विधान सभा की 10-15 सीट जीतने की भी नहीं रह गयी है।

शिवा

जारी वार्ता

image