Friday, Apr 26 2024 | Time 04:13 Hrs(IST)
image
राज्य


यात्री वाहन सड़क पर पलटी,एक महिला की मौत, छह घायल

यात्री वाहन सड़क पर पलटी,एक महिला की मौत, छह घायल

टिहरी/देहरादून 08 मई (वार्ता) उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार रात्रि एक अनियंत्रित वाहन सड़क पर पलट गया। जिससे उसमें सवार एक महिला यात्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।

टिहरी जिले के पुलिस प्रवक्ता संजय मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रविवार रात्रि 20.20 बजे 108 के माध्यम से सूचना मिली कि अगयारना से काड्ई जाख मोटर मार्ग पर एक कैंपर वाहन संख्या यूके-16सीए -0357 सड़क पर ही पलट गई है। जिसमें 18 से 20 व्यक्ति सवार थे, जिसमें कुल छह व्यक्ति घायल है व एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर तत्काल थाना थत्यूड से थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा निकाल कर, एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड भेजा गया।

श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त वाहन में सवार प्रिया असवाल, पत्नी जगत सिंह असवाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम काण्डा जाख, थाना कैपटी, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्तियों में रीमा पुत्री रणदीप सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम मथौली, शिवानी पुत्री त्रिलोक सिंह, उम्र 17 वर्ष, निवासी ग्राम काण्डा जाख, सुनील पुत्र रणदीप, उम्र 15 वर्ष, ग्राम मथौली, मनीष पुत्र सुंदर सिंह, उम्र 15 वर्ष, पायल पुत्री प्रताप सिंह, उम्र 16 वर्ष, तीनों निवासी ग्राम कांडा जाख और जसपाल पुत्र बलवीर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम काण्डा जाख, थाना कैपटी टिहरी गढ़वाल शामिल हैं।

सुमिताभ.संजय

वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image