राज्यPosted at: Feb 11 2024 6:36PM पटेल ने अम्बाजी में माँ अम्बा के दर्शन किए
पालनपुर 10 फरवरी (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अंबाजी में जगत जननी मां अम्बा के दर्शन और पूजा - अर्चना करने के बाद मां के भक्तों को उनके घर पर ही ऑनलाइन प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए फुल फिलमेंट सेंटर सेवा की शुरुआत की।
राज्य के सुदूर इलाकों के साथ-साथ देश - विदेशों में रहने वाले श्रद्धालुओं को घर बैठे ही प्रसाद मिल सके, इसके लिए यह ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है। इस सेवा से ऑनलाइन प्रसाद ऑर्डर करने पर मात्र सात से दस दिनों के भीतर भावी भक्तों के घर पर प्रसाद उपलब्ध हो जाएगा। इस सेवा में प्रसाद ऑर्डर करने वाले भक्त इसका स्टेट्स भी जान सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि यह ऑनलाइन सेवा प्रदान करने वाली एजेंसी प्रसाद को पर्यावरण के अनुकूल पैक करेगी। इससे पर्यावरण की भी रक्षा होगी। इस प्रकार अंबाजी मंदिर द्वारा भावी भक्तों के घर तक प्रसाद पहुंचाने का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्री आरासुरी अम्बाजी माता देवस्थान ट्रस्ट के चेयरमैन सह बनासकांठा ज़िला कलेक्टर वरुणकुमार बरनवाल, प्रांतीय अधिकारी सुश्री सिद्धि वर्मा सहित अन्य अधिकारी- पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अनिल,संतोष
वार्ता