Wednesday, Dec 4 2024 | Time 06:09 Hrs(IST)
image
राज्य


पटेल ने किसानों के हित में लिया महत्वपूर्ण निर्णय

पटेल ने किसानों के हित में लिया महत्वपूर्ण निर्णय

गांधीनगर, 29 नवंबर (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं के निर्माण में जिन किसानों की संपूर्ण भूमि अधिग्रहित हुई हो, उनके व्यापक हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विकास परियोजनाओं में अपनी तमाम जमीन अधिग्रहित हो जाने तथा उस समय ‘किसान प्रमाणपत्र’ न प्राप्त करने के कारण जो किसान अधिकृत रूप से किसान नहीं रह गये, उन किसानों ने श्री पटेल के समक्ष ‘स्वागत’ ऑनलाइन जन शिकायत निवारण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपनी यह समस्या प्रस्तुत की थी।

मुख्यमंत्री ने ‘स्वागत’ कार्यक्रम में प्रस्तुत होने वाले ऐसे जनहितकारी मामलों के त्वरित निवारण का दृष्टिकोण अपनाया है। इसके लिये वे दीर्घकालीन समस्याओं के त्वरित निवारण के लिये सम्बद्ध विभागों को भी प्रो-एक्टिव एप्रोच के लिये मार्गदर्शन देते रहते हैं। उन्होंने ‘स्वागत’ कार्यक्रम में किसानों की ओर से मिले अभ्यावेदनों पर सानुकूल तथा पॉजिटिव दृष्टिकोण अपनाते हुये इन लंबित रही समस्याओं का त्वरित निवारण ला दिया है।

तद्नुसार राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं में जिन किसानों की संपूर्ण भूमि अधिग्रहित हुई हो, उन किसानों को कृषि भूमि खरीदने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार ने 26 दिसंबर 2008 के प्रस्ताव से यह सुनिश्चित किया है कि ऐसे किसानों को ‘किसान प्रमाणपत्र’ सम्बद्ध जिला कलेक्टर या अधिकृत अधिकारी दे सकते हैं। यह प्रमाणपत्र मिलने की तारीख से तीन वर्ष में कृषि भूमि खरीदने के प्रावधान भी लागू हैं। परंतु जो किसान उनकी संपूर्ण भूमि अधिग्रहित हो जाने के बावजूद प्रमाणपत्र के अभाव में किसान होने की अधिकृत पहचान से वंचित हो गये हों, उन किसानों को उनके विशाल हित में ‘किसान प्रमाणपत्र’ प्राप्त करने की सुलभता का एक अवसर प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री श्री पटेल ने एक और किसान हितकारी निर्णय कर इस संबंध में प्रस्ताव जारी (प्रकाशित) करने के दिशा-निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय के अनुसार एक मई 1960 से यानी गुजरात की पृथक राज्य के रूप में स्थापना से अब तक विभिन्न विकास परियोजनाओं में जिन किसानों की संपूर्ण भूमि अधिग्रहित हुई हो और जो उस समय ‘किसान प्रमाणपत्र’ न प्राप्त कर सके हों, वे किसान राज्य सरकार द्वारा यह प्रस्ताव जारी होने के एक वर्ष में ‘किसान प्रमाणपत्र’ प्राप्त करने के लिए सम्बद्ध जिला कलेक्टर के समक्ष आवेदन कर सकेंगे।

ऐसा आवेदन मिलने के बाद सम्बद्ध जिला कलेक्टर द्वारा स्व-सत्यापन कर ‘किसान प्रमाणपत्र’ जारी किया जाएगा। इतना ही नहीं ऐसा प्रमाणपत्र मिलने के तीन वर्ष में किसान को भूमि खरीद लेनी होगी। राज्य के जिन किसानों की संपूर्ण भूमि विकास परियोजनाओं में अधिग्रहित हो गयी है, परंतु उस समय जो ‘किसान प्रमाणपत्र’ प्राप्त नहीं कर सके थे और अधिकृत किसान होने की पहचान से वंचित हो गए थे, उन किसानों को मुख्यमंत्री के इस निर्णय के कारण खेती करने का प्रोत्साहन मिलेगा।

इसके अलावा कई किसान अपने खाते के सर्वे नंबर में से बाकी रहा एक मात्र सर्वे नंबर कृष्येतर (नॉट फॉर एग्रीकल्चर यानी एनए) कराए जाने के कारण किसान होने की अधिकृत पहचान खो देते थे। ऐसे मामलों में ‘किसान प्रमाणपत्र’ प्राप्त करने का कोई प्रावधान न होने के कारण उन्हें कृषि भूमि खरीदने में मुश्किलें आती थीं। इससे जुड़ी समस्यायें भी किसान अक्सर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करते थे।

श्री भूपेंद्र पटेल ने ऐसी समस्याओं के संदर्भ में निर्णय किया है कि अबके बाद कोई किसान अपनी कृषि भूमि का अंतिम सर्वे नंबर भी एनए हो जाने के पश्चात ‘किसान प्रमाणपत्र’ मांगेगा, तो ऐसी भूमि कृष्येतर (एनए) होने के बाद एक वर्ष में उस किसान को ‘किसान प्रमाणपत्र’ दिया जाएगा और किसान को प्रमाणपत्र मिलने की तारीख से दो वर्ष के भीतर कृषि भूमि खरीदनी होगी। इस आशय का प्रस्ताव जारी होने के एक वर्ष पहले से भी इसी तरह के मामले में अपने किसान की पहचान खो चुके किसान आवेदकों भी इस निर्णय का लाभ मिलेगा।

अनिल.श्रवण

वार्ता

More News
संभल हिंसा में इस्तेमाल हुआ था पाकिस्तान निर्मित गोली बारुद

संभल हिंसा में इस्तेमाल हुआ था पाकिस्तान निर्मित गोली बारुद

04 Dec 2024 | 12:42 AM

संभल 03 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने दावा किया है कि शहर में पिछली 24 नवंबर को हुयी हिंसा में पाकिस्तान में निर्मित गोली बारुद का इस्तेमाल किया गया था।

see more..
कठुआ में मादक पदार्थ तस्करों की 1.08 करोड़ की संपत्ति जब्त

कठुआ में मादक पदार्थ तस्करों की 1.08 करोड़ की संपत्ति जब्त

04 Dec 2024 | 12:36 AM

जम्मू, 03 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए मंगलवार को कठुआ जिले में तस्करों की 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की।

see more..
एकता कपूर ने मोहन माझी से मुलाकात की

एकता कपूर ने मोहन माझी से मुलाकात की

04 Dec 2024 | 12:27 AM

भुवनेश्वर 03 दिसंबर (वार्ता) भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्माता एकता कपूर ने मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी से विधानसभा में उनके कक्ष में मुलाकात की।

see more..
बंगलादेश ने अगरतला में वीजा और काउंसलर सेवा निलंबित की

बंगलादेश ने अगरतला में वीजा और काउंसलर सेवा निलंबित की

04 Dec 2024 | 12:20 AM

अगरतला 03 दिसंबर (वार्ता) अगरतला में बंगलादेश के सहायक उच्चायोग (एएचसी) ने मंगलवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अनिश्चितकाल के लिए वीजा और काउंसलर सेवा निलंबित करने की घोषणा की।

see more..
image