गांधीनगर, 30 जुलाई (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भगवान महावीर पशु रक्षा केन्द्र एंकरवाला अहिंसा धाम, मुंद्रा द्वारा 600 एकड़ में निर्मित एंकरवाला नंदी सरोवर तथा 225 एकड़ में पाँच लाख पेड़ों के साथ निर्मित होने वाले (निर्माणाधीन) नंदन वन, वन अभयारण सहित प्रोजेक्टों का मंगलवार को निरीक्षण दौरा किया और पर्यावरण तथा जीवदया क्षेत्र में संस्था के कार्यों की सराहना की।
श्री पटेल ने कच्छ में व्यापक वर्षा के चलते 600 एकड़ में तीन सरोवरों में एक नंदी सरोवर में आए नए नीर का शास्त्रोक्त विधि के साथ नारियल चढ़ा कर स्वागत किया और सरोवर के निकट वृक्षारोपण किया। इसके बाद उन्होंने 225 एकड़ में तैयार हो रहे नयनरम्य नंदन वन का निरीक्षण किया। यहाँ हर वर्ष लगभग 50 हजार पौधे लगाए जाते हैं और हाल में ढाई लाख से अधिक पौधे बड़े होकर पेड़ बन चुके हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहाँ पशुओं के लिए 200 एकड़ में उगाई जाने वाली पौष्टिक घास के क्षेत्र, आयुर्वेदिक व देशी पौधों वाली नर्सरी, 170 प्रकार के बीजों से युक्त नंदी सरोवर बीज बैंक, 350 एकड़ भूमि में पानी की आवश्यकता पूरा करने वाले 21 लाख लीटर के टंके को देखा। इसके अलावा, उन्होंने नंदन वन में साधारण, विकलांग, नेत्रहीन तथा अस्वस्थ पशुओं की गोशाला, 3000 से अधिक आश्रित पशुओं के सुविधा स्थल, गोवर्धन पर्वत, तपोवन धाम, कैलाश उपवन, गोकुल धाम, वात्सल्य धाम, वृंदावन धाम, पशुओं के लिए मुक्त विचरण अभयारण्य आदि का दौरा कर संस्था के अग्रणियों से इन तमाम उपक्रमों के विषय में सूक्ष्मतापूर्ण जानकारी प्राप्त की। वह संस्था के वर्तमान तथा भावी विजन से भी अवगत हुए।
इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि नंदन वन में आगामी समय में जीवदया, पर्यावरण आदि विषयों पर किसानों के लिए, विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण, अनुसंधान तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार आयोजित किए जा सकें इस स्तर के सुविधापूर्ण तथा विशाल क्लब हाउस का निर्माण किया जाएगा।
श्री भूपेंद्र पटेल के नंदन वन के दौरे के दौरान पर्यावरण व पशु संरक्षण के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित हुए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इन सेवा कार्यों में सहयोग को तत्पर रहेगी। इस अवसर पर संस्था के ट्रस्टियों महेंद्रभाई संगोई, डायालालभाई उकाणी, राजेशभाई सोरठिया, शिवजीभाई छभाडिया, अग्रणियों जिगरभाई छेडा, दिलीपभाई देशमुख, छायाबेन गढवी, शांताबेन एंकरवाला, मंजुलाबेन संघोई, जयाबेन गंगर, महेंद्रसिंह जाम आदि ने मुख्यमंत्री का कुमकुम तिलक तथा पुष्पमाला से स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ विधायक अनिरुद्धभाई दवे, मुंद्रा नगर पालिका की अध्यक्ष रचनाबेन जोशी, मुंद्रा तहसील पंचायत के अध्यक्ष महिपतसिंह जाडेजा, अग्रणी धवल आचार्य, संजयभाई ठक्कर आदि भी उपस्थित रहे।
अनिल.अभय
वार्ता