Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:12 Hrs(IST)
image
खेल


पटना ने बंगाल को 69-41 से हराकर जीत से ली विदाई

पटना ने बंगाल को 69-41 से हराकर जीत से ली विदाई

ग्रेटर नोएडा, 06 अक्टूबर (वार्ता) पटना पायरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को रविवार को प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में 69-41 से हराकर इस सत्र में जीत से विदाई ली।

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया यह मुकाबला प्रो कबड्डी इतिहास का सबसे हाई स्कोरिंग मैच बन गया जहां दोनों टीमों ने कुल 110 अंक हासिल किए। प्रो कबड्डी लीग के इस सत्र में यह पटना का आख़िरी मुक़ाबला था जहां उसने जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदाई ली।

पटना के परदीप नरवाल एक बार फिर अपनी टीम की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने एक और सुपर-10 के साथ 34 रेड अंक हासिल किए। उन्होंने सुपर टैकल के साथ 2 टैकल अंक भी लिए। परदीप ने इस मैच में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस सीजन में 302 रेड प्वाइंट्स के साथ वह लगातार दो सीज़न में 300 रेड प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वह एक मैच में 30 या उससे ज़्यादा रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के पहले और एकमात्र खिलाड़ी भी बन गए।

बंगाल की ओर से राकेश नरवाल ने भी सुपर-10 हासिल किया जबकि अपने डेब्यू मैच में सौरभ पाटिल ने भी सुपर-10 के साथ 11 अंक लेकर सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।

पहले हाफ़ में बंगाल वॉरियर्स ने शुरुआत अच्छी की और 9-6 की बढ़त हासिल कर ली। पटना पायरेट्स पर ऑलआउट का ख़तरा भी मंडराने लगा, लेकिन यहां पटना के डिफ़ेंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दो सुपर टैकल लिए। पटना की ओर से विकास जगलान ने पहला जबकि नीरज ने दूसरा टैकल किया। इसके बाद मैट पर वापस लौटे परदीप की आंधी में बंगाल की टीम संभल नहीं पायी और ऑलआउट हो गई।

इसके बाद भी परदीप का क़हर जारी रहा और पहले ही हाफ़ में परदीप ने अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया जो इस सीज़न का 15वां और उनके करियर का 59वां सुपर-10 था। हाफ़ टाइम पर परदीप 12 रेड प्वाइंट्स ले चुके थे और पटना 27-17 से आगे चल रही थी।

दूसरे हाफ़ में भी पटना की पकड़ मज़बूती से बनी रही और पटना ने शुरुआत में ही बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट करते हुए बड़ी बढ़त हासिल कर ली। बंगाल की ओर से राकेश नरवाल ने भी सुपर-10 हासिल करते हुए अपनी टीम को लगातार वापसी कराने की कोशिश की लेकिन पटना के जब भी खिलाड़ी कम होते तो वह सुपर टैकल के ज़रिए मैच में वापसी कर रही थी।

खेल के आख़िरी मिनटों में पटना की टीम 15 अंक से आगे चल रही थी कि तभी परदीप नरवाल ने अपनी एक रेड में 6 खिलाड़ियों का शिकार करते हुए अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके बाद व्हिसल बजने के साथ पटना ने जीत के साथ प्रो कबड्डी के इस सीज़न से विदाई ले ली।

प्रो कबड्डी इतिहास में पटना पायरेट्स की बंगाल वॉरियर्स पर ये 16 मैचों में 10वीं जीत है और इस सीज़न की पहली जीत भी है। इस जीत के साथ ही पटना पायरेट्स 51 अंकों के साथ आठवें नंबर पर आ गई है। बंगाल वॉरियर्स इस हार के बावजूद दूसरे स्थान पर क़ायम है।

सात अक्टूबर को इसी स्थान पर दो मैच खेले जाएंगे। पहले मुक़ाबले में तेलुगू टाइटन्स और गुजरात फ़ॉर्च्यूनजाएंट्स की टक्कर होगी तो दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज़ का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा।

शोभित, यामिनी

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image