Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:33 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना उच्च न्या. कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने पर लगी पाबंदी

पटना उच्च न्या. कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने पर लगी पाबंदी

पटना 28 जून (वार्ता) पटना उच्च न्यायालय ने न्यायिक कार्यों के बाधित होने का हवाला देते हुए कोर्ट रूम में वकील और मुवक्किल के मोबाइल फ़ोन ले जाने पर आज पाबन्दी लगा दी।

पटना उच्च न्यायालय प्रशासन की यहां जारी नोटिस में कहा गया है कि प्रायः यह देखा गया है कि न्यायालय कक्ष में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से न्यायिक कार्य बाधित होते हैं।

नोटिस में कहा गया है, “सभी अधिवक्ताओं एवं मुवक्किलों को हिदायत दी जाती है कि वे न्यायालय कक्ष में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वकील और मुवक्किल इस आदेश का सख्ती से पालन करें।”

सं सूरज सतीश

वार्ता

image