Friday, Apr 26 2024 | Time 02:56 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


दिल्ली में पवार, ममता में होगी मुलाकात

दिल्ली में पवार, ममता में होगी मुलाकात

मुंबई 21 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और

राज्य के मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में चल रहे राजनीतिक

घटनाक्रम को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से बात की है।

श्री पवार टीएमसी के पक्ष में अन्य सभी राष्ट्रीय विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे।

राकांपा नेता ने कहा कि “केंद्र में भाजपा सरकार के इशारे पर राज्य के अधिकार और

शक्तियों का उल्लंघन करके पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकने की

साजिश रची जा रही है। यद्यपि कानून और व्यवस्था राज्य का मामला है लेकिन केंद्र अधिकारियों के तबादले कर हस्तक्षेप कर रहा है। यह बहुत गंभीर मामला है।”

श्री मलिक ने कहा कि श्री पवार जल्द ही नयी दिल्ली में सुश्री बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे

और यदि आवश्यक हुआ तो वह पश्चिम बंगाल जाएंगे और उनसे मुलाकात करेंगे।

उन्होंने केन्द्र सरकार की अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने की आलोचना करते हुए कहा कि राज्यों की चुनी हुई सरकारों को विफल करना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस वर्तमान में पश्चिम बंगाल में 2021 के मध्य में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं।

त्रिपाठी.संजय

वार्ता

image