Friday, Apr 19 2024 | Time 10:38 Hrs(IST)
image
भारत


पवार सोनिया से मिले ,सरकार बनाने के पत्ते नहीं खोले

पवार सोनिया से मिले ,सरकार बनाने के पत्ते नहीं खोले

नयी दिल्ली चार नवम्बर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने आज यहां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर विचार विमर्श किया लेकिन वहां सरकार बनाने को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले ।

श्री पावार ने यहां श्रीमती गांधी से मुलाकात के बाद संवाददाताओँ से कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को राज्य की राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी । हालांकि उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया और कहा कि यह तय किया गया है कि इस प्रकार की मुलाकात फिर से हो । बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी भी मौजूद थे ।

श्री पवार ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की लग रही अटकलों को खारिज किया और कहा कि हमारे पास न तो संख्या है और न ही शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर कोई बात हुयी है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच जो चल रहा है उस पर उनकी नजर बनी हुयी है ।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो लेकिन जिन्हें जनता ने बहुमत दिया है उन्हें सरकार बनाने का काम करना चाहिये । श्री पवार ने साफ कर दिया कि उनका मुख्यमंत्री बनने का कोई इरादा नहीं है ।

उन्होंने कहा कि 288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को विपक्ष में बैठने का जनादेंश मिला है । राकांपा को 56 सीटें मिली है और उसकी सहयोगी कांग्रेस को 44 सीटें मिली है ।

अरुण जय

वार्ता

More News
मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से बढ-चढ़कर मतदान करने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

see more..
वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख नियुक्त

वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी नए नौसेना प्रमुख नियुक्त

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली,19 अप्रैल ( वार्ता) नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नए नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार वॉइस एडमिरल त्रिपाठी 30 अप्रैल को नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। उसी दिन मौजूदा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सेवानिवृत हो रहे हैं।

see more..
लोक सभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू

लोक सभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान शुरू

19 Apr 2024 | 8:29 AM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में 102 संसदीय सीटों के लिये शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। इसके लिये चुनाव अधिकारी मतदान केन्द्रों पर पहले ही पहुंच गये थे।

see more..
image