Thursday, Sep 28 2023 | Time 14:11 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लिया

पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लिया

मुंबई, 05 मई (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के अनुरोध पर अध्यक्ष पद छोड़ने की अपनी घोषणा शुक्रवार को वापस ले ली।

श्री पवार ने पार्टी की एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर उनसे पद पर बने रहने के अनुरोध के बाद इस्तीफा वापस रिपीट वापस लेने की घोषणा की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा,“ पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि मैं अपने निर्णय पर पुनः विचार करूं।”

इससे पहले राकांपा के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल एम पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे को आज सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया है और उनसे पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि श्री पवार द्वारा अपने उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए जिस समिति का गठन किया गया था, उसकी आज एक बैठक हुयी। उसी में पार्टी अध्यक्ष के इस्तीफे को अस्वीकार करते हुए उन्हें पद पर बने रहने का अनुरोध करने का फैसला किया गया।

श्री पवार ने श्री पटेल को इस समिति का संयोजक बनाया था। श्री पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि समिति ने आज दो फैसले किए, पहला श्री पवार के इस्तीफे को अस्वीकार करने का फैसला और दूसरा उनसे पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए अनुरोध करने का फैसला। ये फैसले श्री पवार तक पहुंचाए जाएंगे, जो इस पर अपना अंतिम निर्णय लेंगे।

समिति ने कहा है कि वह श्री पवार की जगह किसी और को अध्यक्ष चुनने में असमर्थ रही है और उनसे कार्यकाल पूरा होने तक इस पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि समिति का हर सदस्य इससे सहमत था और पार्टी के वरिष्ठ नेता पवार से मिलकर उन्हें समिति का फैसला बताएंगे। श्री पवार ने दो मई को मुंबई में ‘लोक माझे सांगाती’ के विमोचन के अवसर पर अपने इस्तीफे की घोषणा कर कार्यकर्ताओं को चकित कर दिया था।

मनोहर.श्रद्धा.श्रवण

वार्ता

More News
सीएसएमसी ने भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन की कड़ी व्यवस्था

सीएसएमसी ने भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन की कड़ी व्यवस्था

28 Sep 2023 | 12:15 PM

छत्रपति संभाजीनगर, 28 सितंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम (सीएसएमसी) ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर और शहर के आसपास 10 से अधिक विभिन्न स्थानों पर भगवान गणेश की मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्था की है।

see more..
image