चेन्नई, 26 अगस्त, (वार्ता) भारत की स्टार पैडलर मनिका बत्रा ने सोमवार को इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 में अपनी टीम पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को पुणेरी पल्टन टेबल टेनिस के खिलाफ 10-5 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में मनिका ने अयहिका मुखर्जी के साथ अपने चर्चित मुक़ाबले का पहला गेम गंवा दिया, और पिछली बार लीग की सर्वोच्च रैंक वाली खिलाड़ी बर्नडेट स्ज़ोक्स जिस तरह के जाल में फंसी थी, उसी तरह फँसती दिखीं। हालांकि, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता ने अपने अनुभव का फ़ायदा उठाते हुए लगातार दो गेम में पलटवार करते हुए मैच 2-1 से जीत लिया।
पुनेरी पल्टन टेबल टेनिस ने शुरुआती सर्विस गिरने से पहले ही यूटीटी इतिहास रच दिया। पुणे की टीम अपने सभी छह खिलाड़ियों को शुरुआती लाइन-अप में शामिल करने वाली पहली टीम बन गई। शुरुआती लाइन अप में पाँच मैच शामिल थे।
इस मुकाबले की शुरुआत पुनेरी पल्टन टेबल टेनिस के 17 वर्षीय अंकुर भट्टाचार्जी ने पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स के जीत चंद्रा के साथ भिड़ंत से की। अंकुर और जीत ने अपने पिछले मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की थी। अंकुर ने जहां लिलियन बार्डेट को हराया था वहीं जीत ने शरत कमल को हराया था। लेकिन इस बार जीत अंकुर की हुई, जिसने अल्टरनेट गेम जीतकर मैच 2-1 से अपने नाम किया।
मनिका ने कप्तान अल्वारो रॉबल्स के साथ मिलकर मिश्रित युगल दौर के लिए टेबल पर वापसी की। पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को टाई जीतने के लिए सिर्फ़ एक अंक की ज़रूरत थी, तब यूएसए पैडलर लिली झांग ने पुणेरी पल्टन टेबल टेनिस की छठी खिलाड़ी याशिनी शिवशंकर को हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
प्रदीप
वार्ता