Friday, Apr 19 2024 | Time 05:10 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर को पहले वाला दर्जा दिलाने की प्रतिबद्धता जतायी

पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर को पहले वाला दर्जा दिलाने की प्रतिबद्धता जतायी

श्रीनगर 22 अक्टूबर (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के शीर्ष नेतृत्व ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जे को वापस दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जिसे केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गत वर्ष पांच अगस्त को निरस्त कर दिया था।

पीडीपी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बैठक के दौरान ये दावे किए जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने की। श्रीमती मुफ्ती को पांच अगस्त 2019 के बाद हिरासत में लिये जाने के 14 माह बाद हाल ही में रिहा किया गया है।

गौरतलब है कि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए के अधिकांश प्रावधानों को हटा दिया था और जम्मू-कश्मीर का विभाजन कर इसे लद्दाख समेत दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

पीडीपी के संरक्षक मुजफ्फर हुसैन बेग हालांकि बैठक में मौजूद नहीं थे।

पीडीपी अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार और पार्टी के प्रवक्ता सैयद सुहैल बुखारी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पांच अगस्त की घटनाओं पर पार्टी अध्यक्ष के रुख का समर्थन करते हुए एकजुटता के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त करने की बातों को दोहराया है। बयान में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के लोगों पर एकतरफा गैरकानूनी और असंवैधानिक रूप से लागू होने वाले ये फैसले न केवल असमानता को दर्शाती हैं बल्कि स्थानीय लोगों को ये अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग एकजुट होकर इस लड़ाई को जारी रखेंगे।

संजय, उप्रेती

वार्ता

More News
सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

18 Apr 2024 | 10:52 PM

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

18 Apr 2024 | 6:45 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक बारिश और हल्के हिमपात के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

see more..
श्रीनगर लोस सीट के लिए अधिसूचना जारी

श्रीनगर लोस सीट के लिए अधिसूचना जारी

18 Apr 2024 | 6:43 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) श्रीनगर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए रिटर्निंग अधिकारी ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की।

see more..
महबूबा, अल्ताफ ने लोस सीट के लिए नामांकन पत्र किये दाखिल

महबूबा, अल्ताफ ने लोस सीट के लिए नामांकन पत्र किये दाखिल

18 Apr 2024 | 6:32 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता मियां अल्ताफ ने गुरुवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

see more..
image