Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:43 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पेंशन की अनियमितताएं दुरुस्त करके वास्तविक लाभार्थियों को लाभ दिया जायेगा : कौर

पेंशन की अनियमितताएं दुरुस्त करके वास्तविक लाभार्थियों को लाभ दिया जायेगा :  कौर

चंडीगढ़, 09 मार्च (वार्ता) सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गुरुवार को कहा कि बुज़ुर्गों, विधवाओं और बेसहारा महिलाओं, आश्रित बच्चों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पेंशन में विस्तार भविष्य में जल्द किया जायेगा।

डॉ. कौर ने शिरोमणि अकाली दल की विधायक गनीव कौर मजीठिया की तरफ से उठाए गए सवाल के जवाब में कहा कि सर्वप्रथम सरकार पिछली अनियमितताओं को दूर करके इसको स्ट्रीम लाइन कर रही है।

डॉ. कौर ने कहा कि श्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने वास्तविक लाभार्थियों का पता लगाया तो पता चला कि 90248 जिन लोगों की मौत हो चुकी है उनके नाम पर लाभ मिल रहा था। जिसकी 95 प्रतिशत यानी 23.94 करोड़ रुपए की रिकवरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने भी सर्वेक्षण किया था और 70137 पात्र अयोग्य पाये गए थे, जिनकी 162.35 करोड़ रुपए की रिकवरी बनती थी, लेकिन सिर्फ़ एक करोड़ रुपए की ही रिकवरी की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अनियमितताएं दुरुस्त करके वास्तविक लाभार्थियों को फ़ायदा पहुंचाएगी। हमारी सरकार हर गारंटी को पूरी करने के लिए वचनबद्ध है।

ठाकुर, उप्रेती

वार्ता

image