Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्लाज्मा दान के लिये लोग आगे आयें-मिश्र

प्लाज्मा दान के लिये लोग आगे आयें-मिश्र

जयपुर, 13 अक्टूबर (वार्ता) राज्यपाल के कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध करते हुए कहा कि प्लाज्मा दान करने के लिए लोग आगे आयें ताकि कोविड़ से ग्रसित गम्भीर मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी से जीवनदान मिल सके।

श्री मिश्र ने आज कहा कि प्लाज्मा दान करने का तरीका बहुत आसान है। प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्ति का रक्त नहीं लिया जाता है। प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्ति का रक्त एक मशीन से निकलकर साथ ही साथ उसी व्यक्ति के शरीर में रक्त वापिस आ जाता है। मशीन रक्त में से प्लाज्मा ले लेती है। इससे किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है।

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी नागरिक जिन्होंने अपनी-अपनी सुविधानुसार इस महामारी से बचने के लिए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग किया है, उनसे आग्र्रह है कि उनके आसपास जो भी मरीज ठीक हुये हैं, उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करें। कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति प्राप्त करने मे सहयोग करें। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के साथ ही संभागीय स्तर के मेडिकल काॅलेजों में यह सुविधा उपलब्ध है।

सुनील

वार्ता

image