Friday, Mar 29 2024 | Time 01:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जनता क्लिनिक से लोगों को मिली राहत-भदालिया

जनता क्लिनिक से लोगों को मिली राहत-भदालिया

जयपुर 06 जनवरी (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र में प्रदेश के पहले जनता क्लिनिक पर उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने से लोगों को राहत मिलने लगी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर द्वितीय) डॉ हंसराज भदालिया ने आज बताया कि अब तक जिन इलाकों में चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध नहीं थीं, उन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की दृष्टि से आमजन को जनता क्लिनिक की सौगात मिली है। मालवीय नगर में वाल्मीकि कॉलोनी में गत महीने खोले गये प्रदेश के पहले जनता क्लिनिक में आमजन को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

उन्होंन बताया कि अपने घर के नज़दीक लोग क्लिनिक पर आकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने लगे हैं और जिस प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैं उसी तर्ज़ पर जनता क्लिनिक में भी लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें ज़रूरी जांचों की सुविधा भी उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि जनता क्लिनिक का संचालन प्रतिदिन प्रातः नौ बजे से दोपहर एक बजे और अपराह्न तीन बजे से सायं छह बजे तक किया जा रहा है। लोगों की सुविधा के मद्देनजर रविवार को भी जनता क्लिनिक निर्बाध रूप से संचालित किया जा रहा है। डॉ भदालिया ने बताया कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ देने के लिए सरकार जनता क्लिनिक ऐसे इलाकों में खोले जा रहे हैं जहां आस पास चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध नहीं हैं।

उल्लेखनीय है कि गत 18 दिसम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के पहले जनता क्लिनिक का शुभारंभ किया था। इसी तरह प्रदेश में विभिन्न चरणों में जगह जगह जनता क्लिनिक खोले जायेंगे।

जोरा

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image