Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रयागराज के लोग स्वच्छता में भी रचेंगे इतिहास: अनुराग ठाकुर

प्रयागराज के लोग स्वच्छता में भी रचेंगे इतिहास: अनुराग ठाकुर

प्रयागराज,01 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में प्रयागराज के लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई थी, उसी तरह यहां के लोग स्वच्छता में भी इतिहास रचेंगे।

श्री ठाकुर ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत देश भर में शुक्रवार से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान को लेकर कहा कि स्वच्छता के

लिए लोगों में सोच विकसित करनी होगी। उन्होने कहा कि स्वच्छता बनाने के लिए जनभागीदारी को जनांदोलन में परिवर्तित करना होगा। स्वच्छता अभियान में युवजन क्रांतिकारी परिवर्तन लाएंगे। प्रयागराज के लोगों ने जो काम

हाथ में लिया उसे पूरा किया, अधूरा कभी नहीं छोड़ा।

उन्होंने कहा कि संगम और संस्कार की नगरी प्रयागराज से इसका शुभारंभ किया जा रहा है। जो जोश संगम नगरी में देखा है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि देश के कोने कोने में यहां से संदेश जाएगा। स्वच्छता के लिए बलिदान नहीं, योगदान मांग रहा हूं। अंग्रेजों की बंदिशों से जैसे देश को स्वतंत्र कराया गया था, उसी तरह गंदगी से देश को मुक्त कराने के लिए

यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होने कहा कि स्वच्छता से करें मित्रता, छोटी-छोटी सोच से बड़ी-बड़ी उपलब्धि प्राप्त होती है। स्वच्छता से सही मानयनों में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

श्री ठाकुर ने कहा कि स्वच्छत भारत कार्यक्रम देश के 744 जिलों के 61 लाख गांवों में चलेगा। इस अभियान में नगर निगम, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, युवा कल्याण समेत अनेक विभाग शामिल होंगे। शिक्षकों एवं छात्र.छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग को भी इसमें शामिल किया गया है।

दिनेश त्यागी

जारी वार्ता

More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
image