Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:56 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी-जिनपिंग का शानदार स्वागत करें राज्य के लोग: पलानीस्वामी

मोदी-जिनपिंग का शानदार स्वागत करें राज्य के लोग: पलानीस्वामी

चेन्नई, 09 अक्टूबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच महाबलिपुरम में 11 और 12 अक्टूबर को होने वाली अनौपचारिक शिखर वार्ता को गौरवपूर्ण आयोजन का अवसर निरूपित करते हुए राज्य के लोगों से दोनों नेताओं का शानदार स्वागत करने का बुधवार को अनुरोध किया।

श्री पलानीस्वामी ने शिखर वार्ता के लिए दोनों नेताओं का राज्य में स्वागत किया और महाबलिपुरम तथा चीन के बीच पल्लव वंश के शासन के दौरान रहे आपसी सांस्कृतिक एवं समुद्री संबंधों को याद किया। उन्होंने कहा कि चोल वंश के शासन में भी चीन के साथ व्यापारिक संबंध थे। इस ऐतिहासिक आयोजन से पूरी दुनिया का ध्यान तमिलनाडु की तरफ आकर्षित होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 1956 में चीन के तत्कालीन प्रधानमंत्री झोऊ एनलाई ने महाबलिपुरम से 10 किलोमीटर दूर कुलपंथनदलम गांव की यात्रा की थी जहां उन्होंने मैटरनिटी सेंटर का उद्घाटन किया था।

यामिनी.श्रवण

वार्ता

image