Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिसार में लोगों ने पैदल मार्च कर किया सीएए-एनआरसी-एनपीआर का विरोध

हिसार में लोगों ने पैदल मार्च कर किया सीएए-एनआरसी-एनपीआर का विरोध

हिसार, 17 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के हिसार में आज दलित, पिछड़े और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया।

हिसार शहर के बीचोबीच स्थित क्रांतिमान पार्क में सैकड़ों लोग हाथों में भारतीय संविधान व डॉ अंबेडकर की तस्वीरें लिये सरकार विरोधी नारे लगाते हुए एकत्रित हुए। इसके बाद लोगों ने क्रांतिमान पार्क से लघुसचिवालय तक पैदल मार्च किया। लघु सचिवालय मेन गेट के पास भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों ने एक जनसभा कर सरकार का पुतला फूंका और सीएए की प्रतियां फूंकी।

बाद में उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया गया जो उपायुक्त के अनुपस्थित होने के कारण तहसीलदार को सौंपा गया।

इस दौरान अधिवक्ता रजत कल्सन, संजय चौहान और एडवोकेट बजरंग इन्दल ने जनसभा को संबोधित करते हुए इस प्रदर्शन को संवैधानिक मूल्यों के बचाव में बताया।

सं महेश

वार्ता

image