Sunday, Dec 15 2024 | Time 00:04 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जनता का विश्वास राजद के साथ : तेजस्वी

जनता का विश्वास राजद के साथ : तेजस्वी

औरंगाबाद, 23 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जनता का विश्वास तथा समर्थन इंडी गठबंधन के साथ है और आगामी लोकसभा चुनाव में यह गठबंधन शानदार प्रदर्शन करेगा ।

श्री यादव ने शुक्रवार को जन विश्वास यात्रा के क्रम में औरंगाबाद के गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दस लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था और अपने केवल 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने इस वादे निभाने का बखूबी प्रयास किया जिससे पाचं लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिल सकी ।

राजद नेता ने कहा, “ हम केवल वादा करने में विश्वास नहीं करते हैं बल्कि काम करके दिखाते हैं । यही कारण है कि जनता का विश्वास आज हमारे साथ है ।”

सं.सतीश

वार्ता

image