Friday, Mar 29 2024 | Time 07:13 Hrs(IST)
image
भारत


लोगों को मिलेगी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा

लोगों को मिलेगी उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा

नयी दिल्‍ली 18 जुलाई (वार्ता) सरकार ने कहा है कि वह जन स्वास्थ्य को लेकर ऐसा वातावरण बनाने की कोशिश करेगी जिसमें देश के सभी नागरिकों के लिए किफायती एवं उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।

स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बनाने की मांग को लेकर जन स्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के सदस्यों ने युवा समाजसेवी व फाउंडेशन के चेयरमैन अजय कुमार की अगुवाई में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से पिछले महीने मुलाकात की थी जिस पर मंत्रालय ने सक्रियता दिखाते हुए इस संबंध में एक पत्र जारी किया है।

पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार आम जनमानस के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर काफी गंभीर है और इसके लिए बकायदा सरकार की तरफ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति बनाई गई है जिसमें लोगों को किफायती एवं उच्‍च गुणवत्‍ता की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं एवं सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें, इसका ध्‍यान रखा गया है। इस के साथ ही हर उम्र के लोगों को बेहतर से बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराई जा सकें, यह भी ख्‍याल रखा गया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस तरह की व्‍यवस्‍थाओं के जरिये देश में जनस्‍वास्‍थ्य के लिए ऐसा वातावरण तैयार करने का प्रयास किया गया है ताकि लोग इसे भविष्‍य में एक अधिकार के रूप में उपयोग कर सकें। सरकार का प्रयास देश के लोगों को किफायती एवं उच्‍च गुणवत्‍ता की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्ध कराने की है।

श्री अजय कुमार ने कहा कि मंत्रालय की तरफ से दिये गये जवाब से स्पष्ट है कि सरकार स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर काफी गंभीर है। केंद्र की वर्तमान सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को मौलिक अधिकार का दर्जा देकर अपनी संवे‍दनशीलता का परिचय दिया है और हमें उम्‍मीद है कि यह सरकार स्‍वास्‍थ्‍य की दिशा में बेहतर कार्य करेगी। जन स्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन की सचिव श्रीमती तनुजा सिन्हा तथा फाउंडेशन के सदस्‍य एवं स्‍वास्‍थ्‍य सेना के संयोजक धीरज राय सचिव रत्‍नाकर सिंह ने भी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है।

सचिन.संजय

वार्ता

More News
प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने, संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है: खड़गे

प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने, संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है: खड़गे

28 Mar 2024 | 11:35 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कांग्रेस प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को लोकतंत्र से छेड़छाड़ करने और संविधान को नुकसान पहुंचाने की कला में महारत हासिल है।

see more..
सीएए पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता: धनखड़

सीएए पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:18 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम पर सीख देने वालों को खारिज करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि इन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है।

see more..
युवाओं का सशक्तिकरण करके राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित मोदी सरकार: अनुराग ठाकुर

युवाओं का सशक्तिकरण करके राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित मोदी सरकार: अनुराग ठाकुर

28 Mar 2024 | 9:08 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री, श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं के सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की बात की है। इसके अलावा श्री अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में स्वयं द्वारा चलाए जा रहे युवा केंद्रित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

see more..
दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की हो रही कोशिश: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की हो रही कोशिश: सौरभ भारद्वाज

28 Mar 2024 | 8:18 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली और पंजाब में पार्टी को तोड़ने के लिए और सरकार को गिराने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही है।

see more..
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को 600 अधिवक्ताओं की चिट्ठी, 'निहित स्वार्थी समूहों' से बचाने का अनुरोध

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को 600 अधिवक्ताओं की चिट्ठी, 'निहित स्वार्थी समूहों' से बचाने का अनुरोध

28 Mar 2024 | 8:11 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) न्यायपालिका पर दबाव बनाने, न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने, तुच्छ तर्क और पुराने राजनीतिक उद्देश्य के आधार पर अदालतों को कथित तौर पर बदनाम करने वाले 'निहित स्वार्थी समूहों' के खिलाफ करीब 600 अधिवक्ताओं ने आवाज उठाई है।

see more..
image