Thursday, Dec 7 2023 | Time 19:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आगामी चुनाव में जनता भाजपा को मौका देगी : राजे

आगामी चुनाव में जनता भाजपा को मौका देगी : राजे

अलवर 29 सितंबर (वार्ता) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि वह प्रदेश में आगामी होने वाले चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)को मौका देगी और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

श्रीमती राजे ने यह बात उपखण्ड क्षेत्र के टहला स्थित धार्मिक स्थल नारायणी धाम पर चल रहे दो दिवसीय पदयात्रा महासंगम के कार्यक्रम में बीती देर रात शिरकत करने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने नारायणी माता मंदिर पहुचंकर मन्दिर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। वही मंदिर कमेटी की ओर से दुप्पटा ओढ़ाकर किया स्वागत किया गया।

श्रीमती राजे ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है सरकार तो भाजपा की आएगी और सरकार आएगी तो सड़के ही क्या इस क्षेत्र को भी आगे बढाने का काम भाजपा की सरकार जरूर पूरा करने का का काम करेगी।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान नही अपितु अन्य राज्य के लोग पदयात्रा में शामिल होकर यहां पहुंचे है। दूर-दूर से सैन समाज के लोग ज्योति लेकर माता एवं सैन महाराज के पहुंचकर प्रार्थना करते है।

जैन रामसिंह

वार्ता

image