भारतPosted at: Sep 10 2023 5:34PM गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा के लोग फ़र्जी राष्ट्रवाद का ढोल पीट रहे : ‘आप’
नयी दिल्ली,10 सितंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) ने परोक्ष रूप से आरएसएस-भाजपा पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा के लोग फर्जी राष्ट्र्वाद का ढोल पीटते हैं।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने जी-20 देशों के नेताओं के राजघाट की तस्वीर को साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “विश्व के नेताओं ने हमारे बापू महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी विरासत आज भी दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करती है। उनके विचार आज भी भारत के मूल्यों और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन उनकी हत्या करने वाली विचारधारा के लोग फर्जी राष्ट्र्वाद का ढोल पीटते हैं।”
ग़ौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आये विश्व नेताओं ने सुबह राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
आज़ाद,आशा
वार्ता