Friday, Apr 19 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू कश्मीर में टीकाकरण अभियान घोषणा के लिए लोग चिंतित: सोज

जम्मू कश्मीर में टीकाकरण अभियान घोषणा के लिए लोग चिंतित: सोज

श्रीनगर 25 जनवरी (वार्ता) पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो. सैफुद्दीन सोज ने सोमवार को कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश के प्रशासन ने कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता के मामले में चुप्पी साधी हुई है जिससे प्रदेश की जनता चिंतित है

प्रो. सोज ने यहां एक बयान में कहा कि केन्द्रशासित प्रदेश की जनता टीककारण के लिए चिंतित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रशासन इस बात पर चुप्पी साधे हुए है कि कोविड-19 टीका लोगों को कैसे प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग इस बात से भी चिंतित हैं कि टीके का कैसे वितरण किया जाएगा।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस संबंध में अतीत में कोई टीकाकरण मेडिकल टीम मोहल्ला वार द्वारा प्रदान किया गया था। टीमें मोहल्ले में पहुंचेंगी और सेवा प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि खसरे और चेचक के उपचार के लिए टीकों के संबंध में भी यही हुआ था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि कोविड-19 वैक्सीन प्रदान करने के लिए उचित मापदंड अपनाया जाएगा।”

प्रो. सोज ने मांग की कि सरकार को अपनी नीति की तत्काल घोषणा करनी चाहिए ताकि लोग इस सुविधा के प्रावधान के बारे में चिंतित न हों।

उप्रेती टंडन

वार्ता

More News
केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

18 Apr 2024 | 10:52 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

see more..
सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

18 Apr 2024 | 10:52 PM

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
image