Friday, Mar 29 2024 | Time 01:22 Hrs(IST)
image
बिजनेस


परफेक्ट डे ने स्टर्लिंग बॉयोटेक का अधिग्रहण किया पूरा

परफेक्ट डे ने स्टर्लिंग बॉयोटेक का अधिग्रहण किया पूरा

नयी दिल्ली 30 नवंबर (वार्ता) अमेरिकी कंपनी परफेक्ट डे इंक ने भारत में अपने कारोबार को गति देने के उद्देश्य से स्टर्लिंग बॉयोटेक का अधिग्रहण पूरा करने के साथ ही भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से पशु मुक्त दुग्घ प्रोटीन के लिए मंजूरी भी हासिल कर ली है।

कंपनी ने आज यहां ये घोषणा करते हुये कहा कि उसने दो महत्वपूर्ण कदमों के साथ अपनी वैश्विक दृष्टि और उत्पादन कौशल को मजबूत बनाने जा रही है। कंपनी के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बाजार, अपने ज्यादा हितकारी, हरित प्रभाव का विस्तार और अपनी टीम में शीर्ष कैलिबर प्रतिभा को जोड़ना शामिल है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने अपने पशु-मुक्त दुग्ध प्रोटीन के लिए कंपनी के आवेदन को मंजूरी दे दी है। इससे भारत में व्यवसायीकरण का द्वार खुल गया है। निकट भविष्य में परफेक्ट डे वैश्विक ग्राहकों की बढ़ती माँगों को पूरा करने के लिए भारत में उत्पादित पशु-मुक्त प्रोटीन का निर्यात करेगा, जबकि यह घरेलू वाणिज्यिक अवसरों के लिए एक रोडमैप बनाने पर काम करता है।

कंपनी ने स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड (एसबीएल) का अधिग्रहण भी पूरा किया। इस अधिग्रहण के बाद निकट भविष्य में चार और उच्च-मूल्य वाली संपत्तियों के जुड़ने के साथ कंपनी की उत्पादन क्षमता दोगुनी हो जायेगी। इनमें गुजरात के मसर में दो चालू विनिर्माण कारखाने शामिल हैं। कंपनी ने 638 करोड़ रुपये की नीलामी कीमत जीतने के लिए डेढ़ गुणा तत्काल निवेश पर उम्मीद से ज्यादा प्रदान किया है। इन निर्माण सुविधाओं में कंपनी को फार्मा और प्रोटीन दोनों क्षेत्रों में मौजूदा एसबीएल ग्राहकों की सेवा जारी रखते हुए आने वाले महीनों में अपनी क्षमताओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी।सूरज

वार्ता

More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image