Friday, Apr 19 2024 | Time 11:19 Hrs(IST)
image
खेल


पेरू ने चैंपियन चिली को हैट्रिक बनाने से रोका

पेरू ने चैंपियन चिली को हैट्रिक बनाने से रोका

साआे पालो, 04 जुलाई (वार्ता) पेरू ने गत चैंपियन चिली को उसके लगातार तीसरे खिताब से वंचित करते हुये रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में 3-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पेरू के लिये एडिसन फ्लोरेस, योशिमार योतुन और पाओलो गुरेरो ने विजयी गोल दागे। पेरू की अब फाइनल में ब्राजील से दोबारा भिड़ंत होगी। अपने आखिरी ग्रुप मैच में पेरू को ब्राजील के हाथों 0-5 की एकतरफा शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

लेकिन अगले क्वार्टरफाइनल मैच में उसने शूटआउट में उरूग्वे को 5-4 से हराया और सेमीफाइनल मे चिली को हराया। इसी के साथ पेरू ने चिली को उनके लगातार तीसरे खिताब से वंचित कर दिया। इससे पहले वर्ष 2015 और 2016 में चिली ने अर्जेंटीना को हराकर खिताब जीते थे।

पेरू ने मैच के 21वें मिनट में फ्लोरेस के गोल से बढ़त बनाई। इसके बाद 38वें मिनट में योतुन के गोल ने पेरू का स्कोर 2-0 कर दिया। अनुभवी स्ट्राइकर गुरेरा ने फिर इंजरी टाइम में टीम के लिये तीसरा गोल कर टीम को 3-0 से जीत दिला दी।

पेरू का फाइनल में रियो डी जेनेरो स्थित मारकाना स्टेडियम में रविवार को ब्राजील से मुकाबला होगा जिसने कल अर्जेंटीना को 2-0 से मात दी थी। अब चिली का साओ पालो में शनिवार को अर्जेंटीना के साथ तीसरे स्थान के लिये मैच होगा।

 

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image