Wednesday, Dec 4 2024 | Time 08:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पायलट की सीडब्ल्यूसी बैठक के दौरान खड़गे, सोनिया सहित कई नेताओं से हुई मुलाकात

पायलट की सीडब्ल्यूसी बैठक के दौरान खड़गे, सोनिया सहित कई नेताओं से हुई मुलाकात

जयपुर 18 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की कांग्रेस की सर्वोच्च कार्यकारी संस्था सीडब्ल्यूसी की हैदराबाद में हुई दो दिवसीय बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी एवं के सी वेणुगोपाल तथा पार्टी के अन्य शीर्ष नेतृत्व के सदस्यों से मुलाकात हुई।

श्री पायलट इस बैठक में भाग लेकर आज ही राजस्थान लौटे हैं। श्री पायलट को आगामी तेलंगाना चुनाव के लिए पार्टी के हाईकमान द्वारा प्रचार की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी और सोमवार को उन्होंने नामपल्ली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए जनसंपर्क तथा प्रचार भी किया।

उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी राजस्थान चुनाव और लोकसभा चुनाव से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। श्री पायलट के हैदराबाद यात्रा के दौरान प्रवासी राजस्थान संगठन ने भी उनको सम्मानित किया और उनसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

श्री पायलट 20 सितंबर को अपनी विधानसभा क्षेत्र टोंक में आयोजित कार्यक्रमों में कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

जोरा

वार्ता

image