Monday, Sep 9 2024 | Time 07:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पायलट की जनसंघर्ष पदयात्रा का सोमवार को होगा समापन

पायलट की जनसंघर्ष पदयात्रा का सोमवार को होगा समापन

जयपुर 14 मई (वार्ता) राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की भ्रष्टाचार के खिलाफ अजमेर से जयपुर तक की जनसंघर्ष पद यात्रा के चौथे दिन भी जनसैलाब उमड़ पड़ा।

जनसंघर्ष पद यात्रा रविवार शाम जयपुर के पास महापुरा पहुंच गई। यात्रा पांचवें दिन सोमवार को भाकरोटा पहुंचेगी जहां पूर्वाह्न ग्यारह बजे श्री पायलट की सभा होगी और यात्रा समाप्त हो जायेगी।

इससे पहले श्री पायलट ने कहा कि यह यात्रा गत 11 मई को अजमेर से शुरू हुई और इन चार दिनों में इसे लोगों का अपार समर्थन मिला।

उन्होंने कहा कि यात्रा में युवा, महिला, बुज़ुर्ग, दिव्यांग सहित समाज के हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने इस यात्रा को किसी के विरोध में नहीं बताते हुए कहा कि यह यात्रा भ्रष्टाचार के विरुद्ध एवं नौजवानों के भविष्य संरक्षण के लिए है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा का सोमवार को भाकरोटा में एक सभा के साथ समापन होगा, जिसमें बढ़चढकर अपनी भागीदारी निभाकर इस यात्रा को सफल बनाये।

इससे पूर्व यात्रा चौथे दिन दहमीकलां में पहले पड़ाव के बाद आगे बढ़ी और महापुरा पहुंची जहां रात्रि विश्राम होगा।

जोरा

वार्ता

More News
कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी है-राठौड़

कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी है-राठौड़

08 Sep 2024 | 11:51 PM

उदयपुर 08 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं को भी सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी है।

see more..
भजनलाल दक्षिण कोरिया एवं जापान की अपनी छह दिन की यात्रा पर हुए रवाना

भजनलाल दक्षिण कोरिया एवं जापान की अपनी छह दिन की यात्रा पर हुए रवाना

08 Sep 2024 | 10:00 PM

नई दिल्ली/जयपुर, 08 सितम्बर (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया एवं जापान की अपनी छह दिन की यात्रा पर एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ रविवार शाम को नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दक्षिण कोरिया के सियोल के लिए रवाना हुए।

see more..
image