Friday, Apr 19 2024 | Time 23:40 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


पितृपक्ष : प्रेतशिला में पिंडदान से प्रेतयोनि से मिलती है मुक्ति

पितृपक्ष : प्रेतशिला में पिंडदान से प्रेतयोनि से मिलती है मुक्ति

गया 17 सितम्बर (वार्ता) पितरों की मुक्ति की कामना लिए ‘मुक्तिधाम’ गया के विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में लाखों की संख्या में पहुंचे पिंडदानियों के लिए पिंडदान के निमित पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरी विष्णुनगरी गुंजायमान है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा यानी शुक्रवार को मोक्षदायिनी फल्गु में तर्पण के बाद पिंडदानियों का जत्था आज गया शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम कोण पर स्थित प्रेतशिला पहुंचा, जहां पिंडदानी ब्रह्मकुंड, प्रेतशिला, रामकुंड, रामशिला और काकबलि पर अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान कर रहे हैं। पितृपक्ष मेले में प्रेतशिला पर्वत का विशेष महत्व है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस पर्वत पर पिंडदान करने से अकाल मृत्यु को प्राप्त पूर्वजों तक पिंड सीधे पहुंच जाता है जिनसे उन्हें कष्टदायी योनियों से मुक्ति मिल जाती है। प्रेतशिला पर्वत पर आज सुबह से देश-विदेश से आए पिंडदानियों का तांता लगा हुआ है। इस पर्वत की ऊंचाई करीब 873 फुट है और 676 सीढ़ी चढ़कर ही कोई प्रेतशिला वेदी तक पहुंच सकता है। पर्वत पर चढ़ने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए माता वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर पालकी की व्यवस्था है। वायुपुराण के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि अकाल मौत को प्राप्त लोगों को प्रेत योनि से मुक्ति के लिए प्रेतशिला पर्वत पर पिंडदान किया जाता है। प्रेत आत्माओं की शांति के लिए प्रेतशिला पर पिंडदान करने की परम्परा है। प्रेत पर्वत के शिखर पर स्थित ब्रह्म सरोवर में तर्पण करने के बाद वहां पिंड का विसर्जन किया जाता है। पर्वत के शिखर पर स्थित शिला विष्णु मंदिर, ब्रह्म चरण एवं माता सीता द्वारा उपलब्ध कराई गई स्वर्ण अंगूठी से भगवान राम की खींची तीन रेखायें आज भी मौजूद हैं जो ब्रह्म लिपि के नाम से जानी जाती है। गौरतलब है कि मेले के पहले दिन शुक्रवार तड़के से ही पिंडदानियों का जत्था अंत: सलीला फल्गु पहुंचने लगा था। इन तीर्थयात्रियों में 17 दिनी पिंडदान करने वालों की संख्या अधिक रही। पिछले कुछ सालों के मुकाबले अगस्त और सितम्बर माह में बारिश होने के कारण फल्गु नदी का जलस्तर अधिक होने से पिंडदानियों को स्नान और तर्पण में आसानी हुई। सं.सतीश.सूरज.उमेश वार्ता

More News
महावीर मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी

महावीर मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना होती है पूरी

17 Apr 2024 | 2:03 PM

पटना, 17 अप्रैल (वार्ता) देश में अग्रणी हनुमान मन्दिरों में से एक पटना के महावीर मंदिर में पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है।

see more..
image