Friday, Mar 29 2024 | Time 20:54 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार के सरकारी भवनों और कार्यालयों की छत पर लगाये जाएंगे सौर प्लेट : नीतीश

बिहार के सरकारी भवनों और कार्यालयों की छत पर लगाये जाएंगे सौर प्लेट : नीतीश

पटना 12 जून (वार्ता) बिहार में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि इस वर्ष से राज्य के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों की छत पर सौर प्लेट लगाये जाएंगे।

श्री कुमार ने यहां ऊर्जा विभाग के तहत कृषि के लिए बिजली कनेक्शन, सौर पंप, प्रीपेड मीटर, सौर पहल और डीबीटी की प्रस्तुतिकरण बैठक के दौरान कहा कि बिहार में वर्ष 2019 से सभी सरकारी भवनों एवं कार्यालयों की छत पर सौर प्लेट लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करने की जरूरत है कि वे तालाबों के ऊपर, वेट लैंड में भी सौर प्लेट लगायें। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन के लिए भी काम करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि कार्य के लिए बिजली का कनेक्शन लेने को इच्छुक किसानों की संख्या जो बतायी गयी है, इसका ठीक से आकलन करवाया जाये। जो किसान कनेक्शन लेना चाहते हैं, इसके लिए 25 जून तक सभी से आवेदन ले लें। इसका प्रचार-प्रसार टेलीविजन, समाचार-पत्रों एवं रेडियो के माध्यम से करवाया जाये ताकि किसानों को जानकारी मिल सके।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image