Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:17 Hrs(IST)
image
खेल


एशिया कप में रैंकिंग पर होंगी खिलाड़ियों की निगाहें

एशिया कप में रैंकिंग पर होंगी खिलाड़ियों की निगाहें

दुबई, 14 सितंबर (वार्ता) एशिया कप का शनिवार से शुरू हो रहा 14वां संस्करण एशिया की क्रिकेट टीमों और उनके खिलाड़ियों के लिये इंग्लैंड की मेजबानी में होने जा रहे आईसीसी विश्वकप-2019 से पूर्व अपनी विश्व रैंकिंग सुधारने का बेहतरीन मौका होगा।

संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप में छह टीमें भारत, श्रीलंका, बंगलादेश, हांगकांग, अफगानिस्तान और पाकिस्तान हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में कई शीर्ष खिलाड़ियों की निगाहें आईसीसी वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधारने की है जिसे विश्वकप से पूर्व अपने प्रदर्शन के मूल्यांकन का सबसे बड़ा मंच माना जा रहा है।

एसोसिएट हांगकांग को छोड़कर बाकी पांच एशियाई टीमें विश्वकप में हिस्सा लेंगी जिनके खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुद की विश्वकप टीमों में दावेदारी भी ठोकेंगे। जसप्रीत बुमराह, शाकिब अल हसन और बाबर आज़म 15 से 28 सितंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में अपनी रैंकिंग सुधारने का प्रयास करेंगे।

वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बुमराह फिलहाल अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान से 20 रेटिंग अंक आगे हैं और वह अपने शीर्ष स्थान को बरकरार रखने के लिये खेलेंगे जबकि पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म की कोशिश शीर्ष विराट कोहली से अपने रेटिंग अंकों के फासले को कम करना रहेगा जो इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। बंगलादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कोशिश भी अपने शीर्ष स्थान पर बने रहने की रहेगी।

टूर्नामेंट में शामिल टीमों के अोपनर भी रैंकिंग में सुधार करना चाहेंगे जिनमें भारतीय ओपनर रोहित शर्मा(चौथी रैंक), शिखर धवन(9वीं), बंगलादेश के तमीम इकबाल(12वीं) और पाकिस्तान के फखर जमान(16वीं) रैंकिंग शामिल हैं।

वहीं गेंदबाज़ाें में पाकिस्तान के हसल अली के पास शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा जो अभी नंबर वन बनने से दो स्थान पीछे हैं जबकि चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव छठे और युजवेंद्र चहल संयुकत नौवें नंबर पर हैं।

आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में भारत दूसरी रैंकिंग के साथ टूर्नामेंट की शीर्ष रैंक टीम के रूप में उतर रही है। भारत के अभी 121 रेटिंग अंक हैं और वह पहले स्थान की इंग्लैंड से छह अंक पीछे है। पाकिस्तान के 104 अंक हैं और वह पांचवें नंबर पर है।

 

More News
गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

28 Mar 2024 | 7:20 PM

एडिलेड 28 मार्च (वार्ता) जेसन गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच पद से जून के आखिर में इस्तीफा देंगे।

see more..
बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

28 Mar 2024 | 7:01 PM

दुबई 28 मार्च (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शरफुद्दौला को अंपायरों के अपने विशिष्ट पैनल में नियुक्त किया है। वह इस समूह में शामिल होने वाले पहले बंगलादेशी हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image