Friday, Apr 26 2024 | Time 04:48 Hrs(IST)
image
States


प्रधानमंत्री ने गुजरात चुनाव को लेकर आयोग पर विपक्ष के आरोपों पर कसा तंज

प्रधानमंत्री ने गुजरात चुनाव को लेकर आयोग पर विपक्ष के आरोपों पर कसा तंज

वडोदरा, 22 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा मे कथित देरी को लेकर विपक्षी कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग पर लगाये जा रहे आरोप पर आज सवालिया निशान खडे करते हुए राज्य में अगस्त में हुए राज्यसभा चुनाव और आयोग के हस्तक्षेप के बाद इसमें पार्टी के प्रत्याशी तथा श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल की नजदीकी जीत की याद दिलायी। श्री मोदी ने आज यहां नवलखी मैदान में कई विकास योजनाओं के शिलान्यास ओर लोकार्पण के बाद कांग्रेस अथवा किसी का नाम लिये बिना कहा कि उन्होंने एक ही दिन में 3600 करोड के योजनाओं का शिलान्यास अथवा उद्घाटन एक ही मंच से कर दिया है जबकि पहले पूरे गुजरात का बजट ही आठ दस हजार करोड का था। जिसने ऐसा देखा अथवा सोचा न हो उसे तकलीफ तो होगी। उन्होंने कहा, ’कितनों को यह तकलीफ है कि मोदी दीवाली के बाद किसलिए गुजरात आता है। मुझे कुछ नहीं कह पा रहे तो चुनाव आयोग पर ही आरोप लगता है। ऐसा करने वालों से मुझे कहना है कि जो लोग मतगणना के दौरान हार चुके थे और समाचार चैनल में यह दिखाया जाने लगा था कि फलां भाई हार गये और पता नहीं कैसे रिकाउंटिंग होने पर जीत गये और जो बाल बाल बच गये और जीत गये उन्हे आयोग पर आरोप लगाने का नैतिक अधिकार नहीं।’ ज्ञातव्य है कि आठ अगस्त को गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने अपने अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा कांग्रेस छोड भाजपा में आये बलवंतसिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया था जबकि कांग्रेस ने अपना इकलौता प्रत्याशी श्री पटेल काे बनाया था। इस दौरान कांग्रेस के बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। बाद में देर रात कांग्रेस की शिकातय पर आयेग ने मतगणना रोक दी और क्रॉस वोटिंग करने वाले दो बागी कांग्रेस विधायकाें के वोट रद्द कर दिये। जिससे श्री पटेल नजदीकी अंतर से जी गये थे। रजनीश जारी वार्ता

More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image