Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:48 Hrs(IST)
image
मुम्बई


मनमोहन सिंह के बारे में दिए बयान पर प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए : पवार

मनमोहन सिंह के बारे में दिए बयान पर प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए : पवार

नागपुर 12 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर के आवास पर पिछले बुधवार को हुई बैठक को लेेेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि देश का प्रमुख होने के नाते उन्हें शर्म आनी चाहिए और वह इस तरह के गंदे विचारों के बारे में कैसे सोच सकते हैं।

श्री पवार ने आज यहां अपने 77वें जन्मदिन पर किसानों की हल्लाबोल आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा “ पूर्व प्रधानमंत्री ड़ा़ मनमोहन सिंह की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। हमने विदेशी ताकतों को यहां आकर पैर जमाने की अनुमति नहीं दी थी। ”

गौरतलब है कि श्री मोदी ने रविवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान श्री अय्यर के निवास पर पाकिस्तानी प्रतिनिधियों के साथ श्री सिंह तथा कुछ अन्य व्यक्तियों की बैठक का मुद्दा उठाया था और कहा था कि गुजरात चुनाव के दौरान इस तरह की बैठक का क्या उद्देश्य है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि इस बैठक में गुजरात चुनाव के बारे में साजिश की गयी थी।

इस पर डॉ सिंह ने कल एक बयान जारी कर कहा था कि वह श्री अय्यर के निवास पर रात्रि भोज पर गये थे ।

जितेन्द्र दिनेश

वार्ता

There is no row at position 0.
image