Tuesday, Apr 16 2024 | Time 15:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पीएमसीएच को 5000 बेड क्षमता के साथ बनाया जाएगा विश्वस्तरीय अस्पताल : मंत्री

पीएमसीएच को 5000 बेड क्षमता के साथ बनाया जाएगा विश्वस्तरीय अस्पताल : मंत्री

पटना 17 जुलाई (वार्ता) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज बताया कि 5540.07 करोड़ रुपये के निवेश से पांच हजार बेड क्षमता के साथ तीन चरण में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को विश्ववस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा।

श्री पांडेय ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए स्वास्थ्य विभाग की बजट मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुये बताया कि सरकार ने पीएमसीएच को 5000 बेड क्षमता के साथ तीन चरण में विश्ववस्तरीय अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने के लिए 5540.07 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 11 मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

मंत्री ने बताया कि पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) की भी बेड क्षमता बढ़ाई जाएगी और इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आईजीआईएमएस परिसर में 500 बेड क्षमता वाले नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है। पुराने भवन में 150 बेड की सुविधा आज से शुरू की गई है तथा 150 और बेड की सुविधा इस वर्ष 22 जुलाई तक शुरू हो जाएगी।

श्री पांडेय ने बताया कि 128.96 करोड़ रुपये की लागत से कोइलवर में मानसिक आरोग्यशाला का निर्माण कराया जा रहा है। पहले चरण में इस अस्पताल को 272 बेड की क्षमता के साथ शुरू कर दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि 14 अनुमंडलों में 209.78 करोड़ रुपये के निवेश से 50 और 100 बेड की क्षमता वाले अस्पताल खोले जाएंगे।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image