Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:36 Hrs(IST)
image
खेल


एफआईएच सीरीज फाइनल्स के लिए भुवनेश्वर पहुंची पोलैंड और रुस की टीमें

एफआईएच सीरीज फाइनल्स के लिए भुवनेश्वर पहुंची पोलैंड और रुस की टीमें

भुवनेश्वर , 31 मई (वार्ता) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होने वाले एफआईएच सीरीज फाइनल्स के लिए पॉलैंड और रुस की पुरुष हॉकी टीम शुक्रवार को भुवनेश्नर पहुंच गयी।

एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल्स छह जून से कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों की नजरें 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के क्वालिफिकेशन के राउंड में जगह बनाने पर लगी होंगी। पोलैंड और रुस की टीम ग्रुप ए में भारत और उज्बेकिस्तान के साथ शामिल हैं। इस बीच दोनों ही टीमों को उम्मीद है कि वह ग्रुप ए की अंक तालिका शीर्ष दो पर मौजूद होंगी।

पोलैंड के मासेज जनिस्वेसकी ने कहा, “यह बहुत कठिन है अगर हम तीसरे या चौथे नंबर पर खत्म करें, इससे हम अगले दौर में नहीं पहुंच सकते। इसलिए हमारे लिए जरुरी है कि हम ग्रुप में शीर्ष दो पर रहें।”उन्होंने कहा, “हमारा ग्रुप कठिन है जिसमें मेजबान भारत भी शामिल है और यह हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। इस वर्ष हमने भारत के साथ मुकाबला खेला था जहां हमें 0-5 से मात मिली थी लेकिन इस बार हमारी तैयारी अच्छी है और हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे।”

मौसम को लेकर उन्होंने कहा, “हम यहां करीब हफ्ते भर पहले पहुंच गए हैं तो हमारे पास यहां के मौसम में खेलने के लिए काफी समय है। यहां बहुत गर्मी है और हमें इस मौसम की आदत नहीं है लेकिन हम अभ्यास करेंगे और अपनी पूरी कोशिश करेंगे और हमें उम्मीद है कि यहां के मौसम अनुरुप खेल सकेंगे।”

विश्व की नंबर 22 टीम रुस ने इस वर्ष काफी ज्यादा हॉकी नहीं खेली है लेकिन टीम के कप्तान डेनिस सेसीपाचेव ने कहा कि उनकी टीम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।रुस के कप्तान ने कहा, “हमने एआईएच पुरुष सीरीज के लिए काफी तैयारियां की है। हमने रुस और यूरोप में कुछ शिविर भी लगाए और हमें पूरा विश्वास है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम भारत के साथ पहला मैच खेलेंगे जहां मैदान दर्शकों से खचाखच भरा होगा।”

उन्होंने कहा, “मेजबान टीम के विरुद्ध खेलना हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी लेकिन हम भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। इस मुकाबले में हमारा अच्छा प्रदर्शन बाकी बचे दो ग्रुप मैचों में टीम के लिए भरोसे को बढ़ाएगा।”

रुस का पहला मुकाबला भारत के साथ छह जून को होगा जबकि पोलैंड का मुकाबला उसी दिन उज्बेकिस्तान के साथ होेगा।

 

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image