Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जरूरी हो गई थी पुलिस कमिश्नर प्रणाली : नरोत्तम

जरूरी हो गई थी पुलिस कमिश्नर प्रणाली : नरोत्तम

भोपाल, 21 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के दो शहरों इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने के संदर्भ में कहा कि अपराधों के बदलते स्वरूप और साइबर अपराध की चुनौतियों के बीच ये व्यवस्था जरूरी हो गई थी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह प्रदेश के इंदौर और भाेपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने की घोषणा की है।

इसके बाद डॉ मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी भोपाल और देश के सबसे संभावनाशील शहरों में शामिल इंदौर में जनसंख्या और निरंतर हो रहे भौगोलिक विस्तार को देखते हुए इन दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अपराधों के बदलते स्वरूप और साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों के बीच कानून व्यवस्था की स्थिति आगे भी सुचारू रूप से व्यवस्थित रहे, इसके लिए भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम की व्यवस्था आवश्यक हो गई थी।

गरिमा

वार्ता

image