दुनियाPosted at: Sep 12 2024 5:03PM अर्जेंटीना में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया तितर-बितर
ब्यूनस आयर्स, 12 सितंबर ( स्पूतनिक ) अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तितर-बितर कर दिया है। यह जानकारी स्पूतनिक ने दी।
हजारों लोगों ने कांग्रेस भवन के नजदीक सिटी सेंटर में बुधवार को एकत्र होकर पेंशन बढ़ाने के कानून पर राष्ट्रपति के वीटो का विरोध किया ।
पुलिस ने उन रिपोर्टों के बाद लोगों को पीछे धकेलना शुरू कर दिया। यह प्रदर्शन विपक्षी सांसद राष्ट्रपति के वीटो को रोक पाने में नाकाम रहने की रिपोर्टों के आने के बाद शुरू हुआ
था।
सौ मीटर पीछे से प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां और आंसू गैस का उपयोग किया
गया । लोगों को कांग्रेस भवन से करीब 100 मीटर पीछे धकेल दिया गया। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके लोगों को तितर-बितर कर दिया गया।
सं.श्रवण
स्पूतनिक